स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

गुरुवार, 22 सितंबर 2011

भूकंप : खतरा न्यूनीकरण



भूकंप एक प्राकृतिक घटना है ,जिस पर मनुष्य का बहुत कम अथवा नहीं  के बराबर नियंत्रण रहता है  भूकंप की घटना के समय ,स्थान और परिमाण के बारे में सही -सही अनुमान करना कठिन है  ,परन्तु यह आवश्यक है कि भूकंप के बारे में जानकारी रखी  जाए कि इसका सामना कम -से -कम क्षति के साथ कैसे किया जाय .  भारत जैसे देश में भूकंप खतरा न्यूनीकरण का अत्यधिक महत्वपूर्ण पक्ष यह है कि समुदाय आपदा स्थिति से निपटाने के लिए प्रशिक्षित किया जाय . केवल जागरूक और जिम्मेदार समुदाय ही भूकंप आपदा के प्रभाव को कम कर सकता है  .  
भूकंप की समस्या  से निपटने के लिए सबसे उत्तम तरीका यह है कि भूकंपरोधी संरचनाओं और भवनों का निर्माण किया जाय एवं भूकंप न्यूनीकरण योजना बनाई जाए ,ताकि भूकंप प्रबंधन की प्रत्येक अवस्था के लिए सावधानी बाराती जा सके .

 भूकंप से पहले और बाद में " क्या करें "और "  क्या न करें  " बातों का ध्यान रखा जाए , तो इस आपदा के न्यूनीकरण में निश्चय ही बहुत सहायता मिलेगी . 

भूकंप से पूर्व  

* भूकंपरोधी निर्माण के लिए स्थानीय भवन निर्माण संहिताओं का पालन करें 
* कमजोर संरचनाओं अथवा इंजीनियरी रहित संरचनाओं में भूकंप पूर्व प्रभावी अनुरुपांतर क्कारावाने के लिए सलाह दें . 
*भूकंप आपदा प्रबंधन तैयारी के अभ्यासों और प्रशिक्षण सत्रों में भाग लेंऔर अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें . 
प्राथमिक चिकित्सा सीखें   

*अग्रिम रूप से अपने क्षेत्रों के लिए चिकित्सा सुविधा केंद्र , आग बुझाने  का केंद्र , पुलिस थाना और संगठित रहत केन्द्रों की पहचान कर लें एवं उनके साथ संपर्क बनाए रखें . 
* प्रत्येक परिवार के लिए आपदा न्यूनीकरण योजना बनाएँ  . 
* प्रत्येक समुदाय को अपने क्षेत्र में हर घर के व्यक्तियों , पालतू जानवरों का रिकार्ड रखना चाहिए तथा कमजोर और वृद्ध लोगों की सूची बनानी चाहिए 


भूकंप के दौरान 

 *  शांत रहें और दूसरों को आश्वासन दें . 
 *गैस और बिजली के मुख्य प्वाइंटों  को बंद कर दें . 
* यदि घर के अन्दर हैं तो बाहर भय से न भागें और लिफ्ट का उपयोग न करें 
* यदि भवन के अन्दर ,तो मजबूत दरवाजे अथवा कोने में खड़े  रहें या मजबूत पलंग अथवा मेज के नीचे रेंग कर चले जाएँ 
* गिराने वाली वस्तुएं जैसे प्लास्टर ,इंट,आलमारी आदि का ध्यान रखें . 
* कांच की खिड़कियों और शीशों से दूर रहें . 
* यदि बाहर हैं तो ऊँचे ,भवनों ,दीवारों ,बजली के खम्भों और अन्य जिन वस्तुओं के गिराने की संभावना हो उनके पास न जाएँ .यदि संभव हो तो दूर खुले स्थान में चले जाएँ .  
* यदि गाड़ी चला रहें हों तो पुल , फ्लाई -ओवर , खम्भों ,भवनों और पेड़ों से दूर रुकें . 

भूकंप के बाद 

"उत्तरघात" बाद में आने वाले झटकों के लिए तैयार रहें ,जो सामान्यतः कम परिमाण के होते हैं परन्तु पहले भूकंप के प्रभाव से अर्धनष्ट हुई संरचनाओं के बाकी बचे हुए मलबे के गिराने से काफी क्षति पहुँच सकती है . 
* आग लगाने की घटनाओं की जाँच करें . 
* घर में हुए नुकसान की जाँच करें -- यदि आवश्यक हो तो घर खाली कर दें .  
* घायलों की जाँच करें --उनको प्राथमिक उपचार दें ,गंभीर रूप से घायलों को न हिलाएं जब तक कि वह और अधिक चोट लगाने के प्रत्यक्ष खतरे में न घिरे हों और जो मलबे में आंशिक रूप से दबे हुए हैं ,उनको सावधानी पूर्वक बाहर निकालें .  
* सेवा कीसभी लाइनों और उपकरणों की जाँच करें ,जलानेके लिए माचिस या लाइटर का उपयोग न करें जब तक यह पता न लगे कि गैस कहीं से लीक तो नहीं हो रही है . 
* बजली के नीचे गिरे तार आदि को कभी न छुएँ . 
* क्षेत्र में चक्कर लगाएँ और मलबे के नीचे दबे हुए लोगों क़ी आवाजें सुनने क़ी कोशिश करें .  
* सभी क्षेत्रों में जाते समय अपने जुते पहनें विशेषकर मलबे और टूटे हुए कांच के ढेर के पास . 
* सरकारी प्राधिकारियों के साथ सहयोग करें --  सरकारी अधिकारी ,पुलिस और अग्नि शमन सेवा के कर्मचारियों क़ी सहायता और सहयोग कर सकें तो अच्छा रहेगा . 
* क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में जाकर भीड़ न लगाएँ जब तक कि मदद के लिए अनुरोध न किया जाये .  
* न तो अफवाह फैलाएँ और न ही अफवाह सुनें . 
* उन लोगों क़ी खोज करें जो नहीं मिल पाए हैं 

भगवान करे आपके जीवन में इस तरह की परिस्थिति कभी उत्पन न हो ,लेकिन अगर इस तरह की आपदा कभी आए तो मेरे द्वारा दी गई सलाह पर जरुर अमल करें ताकि हमें  कम -से -कम क्षति हो .एक और बात का ध्यान रखें भूकंपरोधी संरचना ही बनाएँ. इसके बनाने से केवल ५ से १०  प्रतिशत की सीमित लागत बढती है और यह लागत अधिक भूकंप रोधन सुरक्षा प्रदान करती है .हम वर्त्तमान भवनों को भी अनुरुपान्तरित करके भूकंपरोधी बना सकते हैं .
अधिकतर ऐसा  देखा गया है कि  गलत तरीके से निर्णित संरचनाएं ही लोगों के मृत्यु का कारण बनती है न कि भूकंप की घटना . अधिकांश भूकंप से सम्बंधित मौतें और वित्तीय नुकसान घरों और अन्य भवनों तथा संरचनाओं के ढह जाने से होता है . हालाँकि कोई भो भवन भूकंप के प्रति रोधी नहीं हो सकता ,परन्तु भवन निर्माण में भूकंप रोधी डिजाइन आपदा न्यूनीकरण में सहयोग करता है 

शुक्रवार, 9 सितंबर 2011

एक और धमाका

अभी मुंबई के धमाकों की आग ठंडी भी नहीं हुई थी  कि एक और धमाका दिल्ली में हो गया वह भी हाई कोर्ट के सामने .  इस बार के धमाके में अब तक तेरह लोग मारे गए और करीब सौ लोग घायल हैं . जब तक यह मामला भी ठंडा नहीं हो जाता है तब तक हमारी सारी जाँच एजेंसिया मिलकर कुछ न कुछ ढूँढ़ते हुए लगे रहेंगे . कभी कुछ गिरफ्तारियां हो जाएँगी , पूछताछ होगी , स्केच भी जारी होंगे और फिर आख़िरकार मामला वहीँ पर अटक जायेगा जहाँ बाकी  के मामले अटके पड़े है. 


जैसा कि हर धमाके के बाद होता है जेड श्रेणी की सुरक्षा पाए हुए  नेता लोग कुछ ऐसे कहते पाए जाते है....



" घायलों को -*** लाख रूपये मिलेंगे और मारे गए लोगों के परिजनों को ******" लाख रूपये मिलेंगे."
"देश इस आपदा की स्थिति में एक जुट है "
"हम आतंकवाद का डटकर मुकाबला करेंगे "
"जाँच समिति गठित कर दी गई है "
"ख़ुफ़िया तंत्र को कुछ पता नहीं था "
"ख़ुफ़िया तंत्र को पहले से ही आतंकी घटना की  आशंका थी "


"हमारी संवेदनाये आपके साथ हैं "
"दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा "
"आतंकवाद एक दिन में ख़त्म नहीं किया जा सकता है "
"अफगानिस्तान में या कई देशों में तो रोज़ ही बम फटते  रहते है  "
"हर धमाके को तो रोका नहीं जा सकता है "
"बड़े बड़े शहरों में इस प्रकार कि घटनाये आम है "
"इन धमाकों कि वजह परप्रांतीय हैं "

लेकिन आम आदमी कि हालत कुछ और ही होती है ....

जो मारे जाते है उन्हें शहीद की संज्ञा भी नहीं दी जाती है .
उनके परिजनों को शव प्राप्त करने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ती है .
घायल व्यक्ति का उपचार सही से हो रहा है या नहीं ये भी उनके परिजनों को पता नहीं चलता है .
अस्पताल के कर्मचारी सहानभूति दिखाने  आये नेताओं के साथ ज्यादा व्यस्त हो जाते है .
नेताजी जब घायलों को देखते है उस समय उनके परिजन अस्पताल के बाहर खड़े रहते है 
मुआवजा लेने में परिजनों की हवा ख़राब हो जाती है .
एक बार मुआवजा दिया तो सरकार अपनी "जिम्मेदारी ख़तम" यह सोचती है.

आम आदमी जो घटना का शिकार हुआ होता उसके परिजन यह दर्द लिए हुए जिन्दगी काटते हैं  . कई लोग जो केवल घायल   हुए होते हैं वे अपने जख्म के दाग के साथ ही  जिन्दगी जीते है और जब -जब वे अपने जख्म के निशान  को देखते हैं, घटना  का  घाव फिर हरा हो जाता है .  कई अपने अपनों से हमेशा के लिए बिछड़ जाते हैं.

अब करा जाये तो क्या करा जाये . हमारे ख़ुफ़िया तंत्र में जो लोग बैठे है वे कभी कभी तुक्का मारकर आतंकी घटना की पूर्व सूचना देते रहते है . पुरानी आतंकी घटनाओ के पीछे किसका हाथ था उसका भी अभी तक कुछ पता नहीं . हम दूसरे देश से जिन आतंकवादियों की मांग करते है वे हमारे ही देश में होते हैं 

आखिर ये घटनाये रुके तो रुके कैसे . जो आतंकवादी पकडे जाते है उनके रोजाना के खर्चों का हिसाब बेहिसाब है . 

ये बेहिसाब खर्चा बर्षों तक चलता रहता है और अगर गलती से फांसी की सजा मिल भी जाये तो हमारे नेता लोग इतने नर्म दिल हैं की उनकी संवेदना इन अपराधियों के साथ भी जुड़ जाती है (हमेशा तो संवेदना जनता के साथ नहीं रह सकती )  उन्हें फांसी की सजा में अपना बोट बैंक भी दिखने लगता है .

 आखिर क्यों हमारी सरकार इतनी मजबूर है कि  कुछ- कुछ दिनों पर इस तरह की आतंकी घटनाये होती रहती है और निर्दोष जनता मारी जाती है ........?